दो बाइकों की भिड़ंत में चाचा-भतीजे घायल
Banda News - बांदा। संवाददाता बुदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर दो बाइकों की भिड़़त में चाचा-भतीजे घायल हो गए।

बांदा। संवाददाता बुदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर दो बाइकों की भिड़़त में चाचा-भतीजे घायल हो गए। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के अनवान गांव निवासी 30 वर्षीय पंकज पुत्र अरविंद अपने पड़ोसी भतीजे 31 वर्षीय सुनील के साथ बाइक से अमावस्या पर चित्रकूट गए थे। शनिवार शाम दोनों लौट रहे थे। बिसंडा टोल प्लाजा चैनेज नबंर 20 पर सामने से आए बाइक सवार से भिड़ंत हो गई। पंकज और सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल काफी देर तक मौके पर पड़े रहे। वहां से गुजरे राहगीरों ने मामले की जानकारी यूपीडा एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंचे एंबुलेंस चालक दीपक यादव ने दोनों को पीएचसी बिसंडा में भर्ती कराया। घायल पंकज ने बताया कि दूसरे बाइक सवार युवक ने जान-बूझकर उन्हें टक्कर मारी है। सूचना पर परिजन भी अस्तपाल पहुंच गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।