बांदा में ई-रिक्शा खींचे जाने पर जहर खाकर की खुदकुशी
Banda News - तिंदवारी के मूंगुस गांव में एक युवक ने ई-रिक्शा की किश्त न भरने पर कंपनी द्वारा इसे खींचने से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। 30 वर्षीय सरवन ने शराब के नशे में यह कदम उठाया। परिजन उसे अस्पताल ले...

लोन पर लिए ई-रिक्शा की किश्त नहीं भरी गई तो कंपनी वाले खींच ले गए। इससे परेशान युवक ने शराब के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। तिंदवारी थानाक्षेत्र के मूंगुस गांव निवासी 30 वर्षीय सरवन पुत्र नत्थू प्रसाद गुरुवार रात नशे में घर के बाहर टहल रहा था, तभी उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। घर पहुंचते ही वह कमरे के अंदर गिर पड़ा। घरवालों ने उससे पूछताछ तो उसने जहर खाने की बात बताई। परिजन उसे पीएचसी तिंदवारी ले गए। जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक बताकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घरवालों ने उसे यहां लाकर भर्ती कराया। यहां के डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। मृतक के बड़े भाई राजकरन ने बताया कि सरवन ने चार माह पहले लोन पर ई-रिक्शा लिया था। पिछले माह की किश्त जमा नहीं की थी। इस वजह से चार दिन पहले कंपनीवाले ई-रिक्शा खींच ले गए। ई-रिक्शा जाने से सरवन परेशान था। चार दिन से लगातार शराब पी रहा था। शराब के नशे में उसने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। मृतक तीन भाइयों में मझला था। अचानक हुई इस घटना से मां अनंती देवी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।