Youth Attacked After Dispute at Orchestra Event in Tindwari बांदा में आरकेस्ट्रा देखने में बैठने के विवाद में हमला, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsYouth Attacked After Dispute at Orchestra Event in Tindwari

बांदा में आरकेस्ट्रा देखने में बैठने के विवाद में हमला

Banda News - तिंदवारी थानाक्षेत्र में आरकेस्ट्रा देखने के दौरान एक युवक को विवाद के बाद लाठी-डंडों से हमला किया गया। पीड़ित रिंकू ने बताया कि घर लौटते समय संदीप और उसके साथियों ने उसे घेरकर हमला किया। पीड़ित की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाMon, 16 Sep 2024 10:15 PM
share Share
Follow Us on
बांदा में आरकेस्ट्रा देखने में बैठने के विवाद में हमला

आरकेस्ट्रा देखने के दौरान हुए विवाद में युवक को घेरकर हमलाकर दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज हुआ है। तिंदवारी थानाक्षेत्र के गांधीनगर निवासी रिंकू पुत्र महेन्द्र गिरि के मुताबिक, रामलीला मैदान में आरकेस्ट्रा देखने गया था। रात करीब 11 बजे वहां बैठने को लेकर संदीप उर्फ छोटा पुत्र प्रेमचन्द्र पटवा निवासी श्रीनगर से विवाद हो गया। घर लौटते समय प्रीती डेरी के पास संदीप उर्फ छोटा, संजय लखेरा पुत्र रघुवंश व शनि पुत्र मखंचू निवासी श्रीनगर, शेरा निवासी रामनगर ने घेरकर लाठी-डंडा से हमलाकर दिया। वहां भागकर जान बचाई। पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।