Barabanki Theft and Assault Case Cash and Jewelry Stolen After Brother Attacked मारपीट की, घर से नकदी जेवर ले जाने का आरोप , Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsBarabanki Theft and Assault Case Cash and Jewelry Stolen After Brother Attacked

मारपीट की, घर से नकदी जेवर ले जाने का आरोप

Barabanki News - बाराबंकी में एक युवक ने असंद्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके भाई पर रामसुख और उसके साथियों ने हमला किया। जब वे मदद के लिए दौड़े, तब घर से 1200 रुपए और सोने के आभूषण चोरी हो गए। पुलिस ने मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 25 April 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट की, घर से नकदी जेवर ले जाने का आरोप

बाराबंकी। मारपीट करने के साथ घर से नकदी व जेवर चुराने का अभियोग असंद्रा थाने में दर्ज कराया गया है। असंद्रा थाना क्षेत्र के गनेशी का पुरवा मजरे कादिरपुर निवासी पिंटू पुत्र शिवदयाल ने तहरीर देकर कहा कि बुधवार को वह अपनी पत्नी के साथ मुर्गी फार्म पर गया था। रात 12 बजे मेरा भाई संतोष कुमार सहालग में खाना बनाकर वापस घर आया। इसी दौरान रा,स्ते में रामसुख ने अपने साथियों के साथ संतोष को जमकर मारा पीटा। भाई की चीख पुकार सुनकर हम लोग उसे बचाने दौड़े तो सभी फरार हो गए। इसके बाद मै घर आया तो देखा कि घर में रखा 12 सौ रुपए के साथ सोने की झुमकी, सोने का लाकेट आदि जेवर गायब है। उक्त लोगों पर उसने चोरी का आरोप भी लगाया है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज हो गया है। जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।