Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsInspection of Village Panchayat Bikouli by ADO Shambhunath Pathak Reveals Progress
गांव में खराब मिले हैण्डपम्प, रीबोर कराने के निर्देश
Barabanki News - सिरौलीगौसपुर के ग्राम पंचायत बिकौली का निरीक्षण एडीओ पंचायत शम्भूनाथ पाठक ने किया। निरीक्षण में पंचायत भवन में कार्य और सभी रजिस्टर पूर्ण मिले। नाली निर्माण से संतुष्ट होकर दो खराब हैण्डपम्प के रीबोर...
Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीTue, 8 April 2025 04:37 PM

सिरौलीगौसपुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिकौली का निरीक्षण एडीओ पंचायत शम्भूनाथ पाठक ने किया। निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन में कार्य संचालित पाया गया और सभी रजिस्टर भी पूर्ण मिले। गांव में नाली निर्माण कार्य को देखकर उन्होंने संतुष्टि जताई। इस दौरान दो हैण्डपम्प को खराब देख उन्हें रीबोर कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सचिव को सभी दस्तावेज व्यवस्थित रखने और नियमित पंचायत बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर ग्राम प्रधान, सचिव आशीष कुमार, मनोज आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।