Police Arrest Two in Barabanki Murder Case Related to Quack s Death रंजिश में की गई थी झोलाछाप की हत्या, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsPolice Arrest Two in Barabanki Murder Case Related to Quack s Death

रंजिश में की गई थी झोलाछाप की हत्या

Barabanki News - बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में मलौली गांव में झोलाछाप डॉक्टर सत्येंद्र विश्वकर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बताया कि रंजिश के कारण हत्या की गई थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 10 May 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on
रंजिश में की गई थी झोलाछाप की हत्या

बाराबंकी। मसौली थाना के मलौली गांव में करीब आठ दिन पहले झोलाछाप की पीट-पीट कर हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी समेत दो की तलाश में पुलिस लगी है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि कुछ दिन पहले विवाद में रंजिश के कारण युवक की हत्या की गई थी। आरोपियों की निशानदेही पर आलाकत्ल भी बरामद हो गया है। तीन मई की रात हुई थी वारदात: मसौली थाना के डड़ियामऊ गांव निवासी सत्येंद्र विश्वकर्मा (23) पुत्र गंगा प्रसाद फार्मेसी की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने गांव से कुछ दूर मलौली गांव में क्लीनिक खोली थी।

तीन मई की देर रात क्लीनिक पर पहुंचे नकाबपोश तीन युवकों ने सत्येंद्र से क्लीनिक का दरवाजा खोलवाया। इसके बाद उसपर लाठी डंडे से हमला कर दिया। अधिक पिटाई से सत्येंद्र की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के पिता गंगा प्रसाद ने करीब 10 लोगों को नामजद करते हुए मसौली थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। गिरफ्तार किये गए दो आरोपी, आलाकत्ल बरामद: जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्व सुराग मिले। जिसके आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने अपने नाम व पता श्रीराम शुक्ल पुत्र शिवशंकर निवासी ग्राम हरसौली थाना रामनगर व पंकज मौर्या पुत्र रामकिशोर निवासी ग्राम मुस्काबाद थाना सफदरगंज बताया। आरोपियों के पास से दो तमंचा भी मिला है। इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किये गए बांस के दो डंडे और बाइक भी बरामद हो गई है। मुख्य आरोपी की तलाश जारी, रंजिश में हत्या का खुलासा: पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मलौली गांव के ही शुभम् अवस्थी पुत्र श्रीप्रकाश अवस्थी का कुछ दिन पहले किसी बात पर सत्येंद्र विश्वकर्मा से विवाद हुआ था। जिससे शुभम रंजिश रखता था। घटना की रात उसने अपने रिश्तेदार श्रीराम शुक्ल व दो अन्य दोस्त पंकज मौर्या व अजय वर्मा पुत्र अम्बिका प्रसाद निवासी ग्राम मुस्काबाद थाना सफदरगंज के साथ मिलकर सत्येन्द्र विश्वकर्मा को मारने की योजना बनाई गई। तीन मई की शाम चारों युवकों ने ग्राम मलौली में एकत्रित होकर एक साथ पार्टी की थी। पूर्व योजना के अनुसार रात में सत्येंद्र की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस शुभम व अजय की तलाश में लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।