Summer Camp Organizes Workshop for B Ed and D El Ed Trainees at Sita Devi College समर कैंप में आयोजित हुई विचार गोष्ठी, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsSummer Camp Organizes Workshop for B Ed and D El Ed Trainees at Sita Devi College

समर कैंप में आयोजित हुई विचार गोष्ठी

Barabanki News - सीता देवी महाविद्यालय में समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बीएड और डीएलएड प्रशिक्षुओं के लिए विचार-गोष्ठी हुई। इसमें शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के साथ मिलकर विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीTue, 20 May 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
समर कैंप में आयोजित हुई विचार गोष्ठी

सिरौलीगौसपुर। सीता देवी महाविद्यालय पारिजात धाम बरौलिया के बीएड, डीएलएड प्रशिक्षुओं को संस्था प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में समर कैंप में विचार- गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रथम एजुकेशन के कोऑर्डिनेटर मोहित मिश्र व राकेश यादव के द्वारा कंपोजिट विद्यालयों में शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों के साथ मिलकर विभिन्न गतिविधियों पर कार्य एवं सहयोग पर चर्चा की महाविद्यालय के निदेशक अभिषेक शुक्ल ने कहा कि वर्तमान समय में समर कैंप की नितान्त आवश्यकता है। जिससे छात्र ,अध्यापक तथा विद्यालय के बीच समन्वय स्थापित रहे और छात्र का सर्वांगनीय विकास हो महाविद्यालय के प्राचार्य डा. करुणेश तिवारी ने बताया कि हमारे महाविद्यालय के प्रशिक्षु अपने गांव में समर कैंप की कार्यशाला आयोजित करेंगे जिससे चयनित ग्राम पंचायत में शैक्षिक विकास होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।