दबंगों पर बिजली कनेक्शन काटने और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया
Barabanki News - बाराबंकी में एक महिला ने विपक्षी पर आरोप लगाया है कि उसने उसके कॉम्प्लेक्स की बिजली काटी और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई...

बाराबंकी। एक महिला ने विपक्षी पर दबंगई करते हुए उसके कॉमप्लेक्स की बिजली काटने और इसके आगे की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिसने मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली नगर क्षेत्र के लखपेड़ाबाग कॉलोनी निवासी रुखसाना खातून का कहना है कि उनके ससुर द्वारा वर्ष 1991 में कुरौली चौराहा पर खरीदी गई जमीन पर उन्होंने विधिवत नक्शा पास कराकर कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया था। 17 मई को बिजली विभाग द्वारा वहां विधिवत कनेक्शन जोड़ा गया। इनका आरोप है कि अगले ही दिन विपक्षी ने उनके बेटे सैफ अहमद को फोन कर धमकी दी कि यदि बिजली तार नहीं हटाया गया तो उसे काट दिया जाएगा।
मना करने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई। साथ ही आरोप है कि विपक्षी ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर गिट्टी डाल दी है। रुखसाना ने बताया कि इस संबंध में कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कोतवाली नगर थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।