Bareilly College Protests Against Pahalgam Massacre Teachers Staff and Students Demand Action आतंकियों को कठोरतम सजा देने को गरजे शिक्षक, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsBareilly College Protests Against Pahalgam Massacre Teachers Staff and Students Demand Action

आतंकियों को कठोरतम सजा देने को गरजे शिक्षक

Bareily News - बरेली कॉलेज के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने पहलगाम में हुए नरसंहार के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट जाकर एडीएम ई को ज्ञापन दिया और आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। शाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 24 April 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
आतंकियों को कठोरतम सजा देने को गरजे शिक्षक

बरेली कॉलेज के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने भी पहलगाम में हुए नरसंहार के विरोध में प्रदर्शन किया। बाद में कलेक्ट्रेट जाकर एडीएम ई को ज्ञापन दिया। दोपहर एक बजे शिक्षक, कर्मचारी और छात्र सभागार के सामने जमा हुए। इस दौरान भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये गए। घटना के जिम्मेदार आतंकियों और उनके आकाओं पर कठोरतम कार्रवाई की मांग की गई। इसके बाद शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा। वहां प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित ज्ञापन एडीएम ई को दिया गया। शाम को शहीद स्तंभ पर शिक्षकों ने एकत्रित होकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्तियां जलाकर भगवान से प्रार्थना की। प्राचार्य प्रो. ओ पी राय, प्रो. स्वदेश सिंह, प्रो. गजेंद्र पाल सिंह, प्रो. अनूप कुमार, प्रो. भूपेंद्र सिंह, प्रो.आलोक खरे, प्रो. अविनाश अग्रवाल, प्रो. वंदना शर्मा, प्रो. बीनम सक्सेना, डॉ. गजेंद्र शर्मा, डॉ. इंदीवर सिंह चौहान, डॉ. योगेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।