पिपरा ननकार ने जीता मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना का प्रथम पुरस्कार
Bareily News - बरेली की पांच ग्राम पंचायतों ने मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार जीते हैं। पिपरा ननकार ने पहला, अल्हैया ने दूसरा, बसंत नगर जागीर ने तीसरा, मकरूका ने चौथा और सिरोह ने पांचवां पुरस्कार प्राप्त...

पंचायती राज व्यवस्था को बेहतर ढंग से लागू करने वाली बरेली की पांच ग्राम पंचायतों ने मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार हासिल किया है। दमखोदा की पिपरा ननकार ग्राम पंचायत ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। जबकि भदपुरा की अल्हैया को द्वितीय, दमखोदा की बसंत नगर जागीर को तृतीय, बहेड़ी उनई मकरूका को चतुर्थ और आलमपुर जाफराबाद की ग्राम पंचायत सिरोह को पंचम पुरस्कार हासिल हुआ है। मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए बरेली की 140 ग्राम पंचायतों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। गांव के इंफ्रास्ट्रक्चर को फोटोग्राफ के साथ अपलोड किया गया था। साफ-सफाई से लेकर पंचायत भवन, अन्नपूर्णा शॉप, आंगनबाड़ी केंद्र और स्वास्थ्य केंद्र के बारे में जानकारी अपलोड की गईं थीं। ग्राम पंचायतों के दावों की जिला स्तरीय समिति ने मौके पर जांच की। 135 ग्राम पंचायत पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए जरूरी मानक पूरी नहीं कर सकीं। पांच ग्राम पंचायतों का समिति ने चयन कर शासन को रिपोर्ट भेजी थी। राज्य स्तरीय समिति ने चयनित ग्राम पंचायतों को गांवों में जाकर हकीकत देखी। उसके बाद पांच ग्राम पंचायतों को पांच श्रेणियों में चुना गया। पहला पुरस्कार दमखोदा की पिपरा ननकार ग्राम पंचायत को मिला। भदपुरा की अल्हैया ग्राम पंचायत द्वितीय स्थान पर रही। जबकि दमखोदा की बसंत नगर जागीर ग्राम पंचायत को तृतीय स्थान मिला। बहेड़ी उनई मकरूका चतुर्थ और आलमपुर जाफराबाद की सिरोह ग्राम पंचायत को पंचम पुरस्कार हासिल हुआ है। डीपीआरओ कमल किशोर ने सीएम अवार्ड विजेता ग्राम पंचायतों को बधाई दी है। डीपीआरओ ने बतया कि पुरस्कार की धनराशि ग्राम पंचायतों में खातों में पहुंच गई है।
--
यहां होगा पुरस्कार राशि का उपयोग
पुरस्कार राशि का इस्तेमाल सदभावना लॉन, रूरल माट, विज्ञान भवन, कॉमन फैसिलिटी सेंटर, ग्राम वाटिका, मिनी स्टेडियम, अन्त्येष्टि स्थल, आरोग्य केंद्र, पुस्तकालय, गोदाम, स्मार्ट क्लासेज आदि पर हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।