ऑपरेशन कायाकल्प की खराब स्थिति में सुधार करो: सीडीओ
Bareily News - ऑपरेशन कायाकल्प के तहत बरेली में स्कूलों की स्थिति में सुधार की आवश्यकता है। शुक्रवार को सीडीओ ने बीएसओ को निर्देश दिए कि वे कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के अधूरे कार्यों को पूरा करें और मिड डे मील की...

ऑपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूलों की संवारने की मुहिम बरेली में लड़खड़ा रही है। शुक्रवार को सीडीओ की समीक्षा हकीकत सामने आ गई। सीडीओ ने बीएसओ को ऑपरेशन कायाकल्प की खराब स्थिति में तुरंत सुधार करने के निर्देश दिए। साथ ही कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के अधूरे कार्यों को पूरा कराकर हैंडओवर की प्रक्रिया शुरू कराने को कहा। शुक्रवार को सीडीओ जग प्रवेश ने विकास भवन सभगार में विकास योजनाओं की समीक्षा की। प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को परोसे जाने वाला मिड डे मील की खराब स्थिति को लेकर सीडीओ ने नाराजगी जताई। बीएसओ को इसमें तुरंत सुधार करने के निर्देश दिए। पर्यटन विभाग के अधूरे प्रोजेक्ट को एक सप्ताह में पूरा कराने का अल्टीमेटम दिया। सीडीओ ने डीपीओ को सबसे पहले आकांक्षी ब्लॉक में पोषहार भेजने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्रों पर छोटे बच्चों के लिए टॉयलेट का निर्माण कराने के जिम्मेदारी डीपीआरओ को दी। इस मौके पर सीएमओ विश्राम सिंह, पीडी डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, डीडीओ दिनेश यादव, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, डीएसटीओ अजय श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।