BJP Organizes District Meeting to Honor Dr B R Ambedkar s Legacy बाबा साहब के सपनों को भाजपा पूरा कर रही: स्वतंत्र देव, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsBJP Organizes District Meeting to Honor Dr B R Ambedkar s Legacy

बाबा साहब के सपनों को भाजपा पूरा कर रही: स्वतंत्र देव

Bareily News - भाजपा ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के तहत शनिवार को जिला गोष्ठी का आयोजन किया। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि भाजपा बाबा साहब के अधूरे सपनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 20 April 2025 04:03 AM
share Share
Follow Us on
बाबा साहब के सपनों को भाजपा पूरा कर रही: स्वतंत्र देव

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान तहत भाजपा ने शनिवार को जिला गोष्ठी का आयोजन किया। मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं को भीमराव अंबेडकर के जीवन से रूबरू कराया। कहा, कठिन परिस्थितियां होने के बावजूद बाबा साहब ने मानव अधिकारों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। भीमराव अंबेडकर जी के अधूरे सपनों को भाजपा पूरा कर रही है। नैनीताल रोड स्थित एक इंस्टीट्यूट के ऑडिटोरियम में आयोजित गोष्ठी का आयोजन हुआ। स्वतंत्र देव ने कहा भाजपा सरकार ने 26 नवंबर को संविधान दिवस घोषित किया। जो बाबा साहब की याद में मनाया जाता है। बाबा साहब से जुडे पंचतीर्थ का विकास भी भाजपा सरकार ने किया। मध्य प्रदेश के महू में बाबा साहब के जन्म स्थान को भव्य स्मारक के रूप में विकसित किया गया है। चौत्य भूमि बाबा साहब की समाधि स्थल को उनके जीवन का अंतिम पड़ाव का प्रतीक मानकर भव्य स्मारक बनाया। भाजपा सरकार ने ही 1990 में भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न देकर सम्मान दिया। बाबा साहब का नारा शिक्षित रहो, संघर्ष करते रहो और संगठित रहो। यह हर क्षेत्र में सफलता की गारंटी है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के रचयिता भीमराव अंबेडकर जन्म जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके चरणों में नमन करते हैं। प्रदेश मंत्री डीपी भारती ने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जो बाबा साहब का सम्मान सर्वोपरि रखती है। इस मौके पर जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, विधायक डीसी वर्मा और एमपी आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल और अंकित माहेश्वरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।