नंदकिशोर गुर्जर के मन के प्रश्नों को जानेंगे: भूपेंद्र चौधरी
Bareily News - गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पार्टी के खिलाफ गंभीर टिप्पणियाँ की हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि विधायक के बयान को गंभीरता से लिया गया है और उनसे...

गाजियाबाद के लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने हाल ही में पार्टी के खिलाफ कई गंभीर टिप्पणियां की हैं। नंदकिशोर के बयान पर भाजपा में घमासान है। बरेली में मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि नंदकिशोर गुर्जर ने किस परिपेक्ष्य में ऐसा बयान दिया है, उनके मन के प्रश्नों को जानना जरूरी है। जल्द ही विधायक के साथ वार्ता की जाएगी। बरेली में मंगलवार को प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने पर जीआईसी ऑडिटोरियम में भूपेंद्र चौधरी ने मेले व प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार के आठ साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। भूपेंद्र चौधरी ने प्रेसवार्ता कर प्रदेश सरकार की आठ साल की उपलब्धियों को गिनाया। विधायक नंदकिशोर गुर्जर के पार्टी के खिलाफ दिए गए बयान पर प्रदेश अध्यक्ष से सवाल पूछने पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि नंदकिशोर गुर्जर पार्टी के विधायक हैं। उनके बयान को पार्टी ने गंभीरता से लिया है और बयान पर उनसे जवाब मांगा गया है। नंदकिशोर ने किन परिस्थितियों में बयान दिया, उसे समझना भी जरूरी है। उनके मन में कुछ प्रश्न रहे होंगे तभी ऐसा बयान दिया होगा। विधायक के साथ जल्द ही बातचीत की जाएगी और उनके जवाब को पार्टी के सामने रखा जाएगा। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि विधायक नंदकिशोर को भी संतुष्ट किया जाएगा। यह पार्टी का अंदरूनी मामला है।
फोटो:: 25 दीप 01- बरेली के जीआईसी ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का शुभारंभ करते प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।