पत्नी से छेड़छाड़ की शिकायत पर हमला
Bareily News - बरेली में एक युवक की पत्नी से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर दबंगों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से घर में घुसकर हमला किया। आरोपी युवक की पत्नी के साथ चार माह पहले छेड़छाड़ करने के बाद रंजिश मानने लगे...

बरेली। पत्नी से छेड़छाड़ की पुलिस में शिकायत करने पर दबंगों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर घर में घुसकर हमला कर तोड़फोड़ कर दी। इस मामले में बारादरी थाने में रिपोर्ट लिखाई गई है। बारादरी क्षेत्र निवासी युवक का कहना है कि घर के सामने रहने वाले पीयूष, प्रिंस व कुनाल ने चार माह पूर्व उनकी पत्नी से छेड़छाड़ की थी। उन्होंने पुलिस में शिकायत की तो आरोपी रंजिश मानने लगे। इसी रंजिश के चलते 18 अप्रैल को तीनों आरोपी अपने पिता राजा के साथ लाठी-डंडे व धारदार हथियार लेकर घर में घुस आए। उन लोगों से मारपीट, गालीगलौज व घर में तोड़फोड़ की। आसपास के लोगों के आने पर आरोपी धमकी देकर भाग निकले। बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।