Celebrating Education Awareness and Honoring Retiring Teachers in Fatehganj हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव में निपुण बच्चों का सम्मान, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsCelebrating Education Awareness and Honoring Retiring Teachers in Fatehganj

हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव में निपुण बच्चों का सम्मान

Bareily News - फतेहगंज पश्चिमी में 'हमारा आंगन हमारे बच्चे' उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा और जनजागरुकता की आवश्यकता पर जोर दिया गया। निपुण छात्रों को सम्मानित किया गया और सेवानिवृत्त शिक्षकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 29 March 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव में निपुण बच्चों का सम्मान

फोटो संख्या 02 - शिक्षा एवं जनजागरुकता की आवश्यकता पर बल दिया

- सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों को सम्मानित किया गया

फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बुनियादी साक्षरता और शिक्षा के सार्वभौमिकरण को नगर में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में शिक्षा एवं जनजागरुकता की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान निपुण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

फतेहगंज पश्चिमी कस्बा में हुए उत्सव का विधायक डॉ. डीसी वर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र सिंह यादव एवं बीईओ भानुशंकर गंगवार ने शुभारंभ किया। एआरपी जनार्दन तिवारी के संचालन में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बीईओ ने विभागीय योजना व विधायक ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। पुस्तक वितरण तथा बाल वाटिका के बच्चों को पुरस्कृत किया। विधायक, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व बीईओ ने 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक कमलेश भारती, कंचन अग्रवाल, रामकुमारी, नुसरत जहां, प्रतिमा सक्सेना, अर्चना सिन्हा, नाहिद जमाल, शादाब शमीम और आनंद स्वरूप शर्मा को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बीईओ ने अतिथियों को स्मृति चिंह भेंट किए। कार्यक्रम में कृष्ण चंद्र, ललिता देवी, शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव, सौरभ बाजपेई, गौरव सक्सेना, हरिओम दत्त, नरगिस परवीन, दिग्विजय गंगवार, मनोज शर्मा, महेंद्रपाल गंगवार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।