एससी की जमीन खरीदने वालों का मुआवजा फंसा, समन जारी
Bareily News - बरेली-सितारगंज फोरलेन में रिठौरा की दो बीघा जमीन का मुआवजा अटका हुआ है। यह जमीन अनुसूचित जाति के व्यक्ति से डीएम की अनुमति के बिना खरीदी गई थी। एसडीएम सदर ने कोर्ट में केस दायर किया है और 35 लोगों को...

बरेली-सितारगंज फोरलेन में आ रही रिठौरा की दो बीधा जमीन का मुआवजा फंस गया है। यह जमीन डीएम की अनुमति के बगैर अनुसूचित जाति के व्यक्ति से खरीदी गई थी। एसडीएम सदर ने कोर्ट में केस दायर कर मामले की सुनवाई शुरू कर दी है। 35 लोगों के नोटिस जारी किए गए हैं। एसडीएम ने जवाब दाखिल करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। फोरलेन के लिए रिठौरा में दो करीब दो बीघा ऐसी जमीन का अधिग्रहण किया गया जिस पर लोगों के मकान बने थे। प्रशासन ने तहसील की रिपोर्ट के आधार पर परिसंपत्तियों को भुगतान मकान मालिकों को कर दिया। जमीन का मुआवजा देने से पहले एसएलएओ ऑफिस ने दस्तावेज की जांच कराई। जमीन अनुसूचित जाति के व्यक्ति से बगैर प्रशासन की अनुमति के खरीदी गई थी। एसएलएओ ऑफिस ने प्रकरण तहसीलदार सदर के पास भेज दिया। तहसीलदार सदर की रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम सदर ने अपनी कोर्ट में केस दायर कर लिया। जवाब दाखिल होने के बाद एसडीएम फैसला सुना देंगे। सूत्रों के मुताबिक जमीन सरकार के नाम दर्ज होने की संभावना जताई जा रही है। उधर, एनएचएआई ने जमीन पर कब्जा लेकर सड़क का निर्माण शुरू कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।