हे दुख भंजन मारूति नंदन सुन लो मेरी पुकार...
Bareily News - - ज्येष्ठ मास के द्वितीय मंगलवाप को मंदिरों में सुबह से ही रही श्रद्धालुओं की भीड़

बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। ज्येष्ठ मास के द्वितीय मंगलवार को मंदिरों में सुबह से भीड़ रही। लोगों ने हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ किया। जगह-जगह शरबत वितरण के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। हार्टमैन, बड़ा बाग स्थित श्री हनुमान मंदिर में भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से हनुमान जी का भव्य शृंगार किया गया था। विदेशी फूलों व केले के पत्तों से भगवान का फूल बंगला सजाया गया था। छप्पन भोग के साथ ही फलों का भोग लगाया गया। मंदिर प्रांगण में ही भंडारे का आयोजन किया गया था।
हनुमान जी के दर्शन कर सभी ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। श्री हर मिलाप शिव शक्ति मंदिर जनकपुरी में ज्येष्ठ मास के द्वितीय बड़े मंगल पर सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस दौरान भजन गायक जगदीश भाटिया ने भजन संध्या में हे दुख भंजन मारूति नंदन सुन लो मेरी पुकार विनती मेरी बारंबार...। महिला मंडल ने इस दौरान राम नाम का जाप किया...। इसके बाद महाआरती कर प्रसाद वितरण हुआ। सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन में सामूहिक हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ किया गया। छोटे बच्चों ने भी हनुमान चालीसा का पाठ किया। हरि संकीर्तन मंडल ने जुगल जोड़ी सरकार के श्रीचरणों में भजनों के माध्यम से अपनी हाजिरी दी। रवि छाबड़ा, सुशील अरोड़ा, गोविंद तनेजा, अश्वनी ओबराय, रेनू छाबड़ा, नेहा आनंद आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।