मथुरा के होटल से बरामद हुआ परिवार
Bareily News - बरेली में कर्ज के चलते घर छोड़कर गए राजीव रस्तोगी का परिवार मथुरा के एक होटल से बरामद किया गया। 15 मई को गायब हुए इस परिवार में चार सदस्य शामिल थे, जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना किला में दर्ज की गई...

बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। कर्ज के चलते घर छोड़कर गए परिवार को किला पुलिस ने मथुरा के एक होटल से बरामद कर लिया। यह परिवार कर्ज के चलते घर छोड़कर गया था। बता दें कि मोहल्ला छोटी बमनपुरी में रहने वाले राजीव रस्तोगी का 38 वर्षीय बेटा अंकुर रस्तोगी, 35 वर्षीय बहू शिवी रस्तोगी, 13 वर्षीय पोती आध्या रस्तोगी और 7 वर्षीय पोता रियांस रस्तोगी 15 मई की सुबह लापता हो गए। वे लोग सुबह साढ़े आठ बजे घर से निकले और फिर नहीं लौटे। थाना किला में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। सीओ अजय कुमार ने बताया कि सर्विलांस की मदद से चारों को मथुरा के होटल से सकुशल बरामद कर परिजन को सौंप दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।