Farmers Protest in Faridpur Demands for Stray Cattle Protection and Bonus for Wheat Procurement किसानों ने गोवंशों को संरक्षित करने की मांग की, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsFarmers Protest in Faridpur Demands for Stray Cattle Protection and Bonus for Wheat Procurement

किसानों ने गोवंशों को संरक्षित करने की मांग की

Bareily News - फरीदपुर में भारतीय किसान यूनियन की पंचायत में किसानों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने छुट्टा गोवशों के संरक्षण और गेहूं खरीद पर 200 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की मांग की। उन्होंने बिजली निगम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 3 April 2025 05:13 AM
share Share
Follow Us on
किसानों ने गोवंशों को संरक्षित करने की मांग की

फरीदपुर। भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में किसानों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। उन्होंने छुट्टा गोवशों को गो आश्रय केंद्रों में संरक्षित करने की मांग की।  बुधवार को सुबह से ही तमाम किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से मासिक पंचायत में शामिल होने के लिए पहुंच गए। जिलाध्यक्ष सोमवीर सिंह और जिला सचिव चौधरी सत्येंद्र सिंह कार्यकर्ताओं के साथ किसानों के बीच पहुंचे। इसी दौरान किसानों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। किसानों ने कहा कि छुट्टा गोवंश फसलों को तबाह कर रहे हैं। रात-दिन फसल की रखवाली करके किसान अपनी जान गवां रहे हैं। किसानों ने गोवंशों को संरक्षित कराने की मांग की। इसके अलावा किसानों ने गेहूं खरीद पर समर्थन मूल्य के साथ 200 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिए जाने की मांग की। किसानों ने आरोप लगाया कि बिजली निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों की उपेक्षा के चलते अघोषित कटौती की जा रही है। जिससे फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। इसके बाद जुलूस की शक्ल में नारेबारी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष सुनील यादव, ब्लॉक अध्यक्ष फरीदपुर ब्रह्म स्वरूप मौर्य, सुरेश यादव, राजपाल प्रेमी, जिला प्रवक्ता भागवत गंगवार, भगवान दास चौधरी, राजेंद्र सिंह, भगवान दास अन्य किसान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।