Forest Department Takes Action to Combat Heatwave Water Supply to Dying Ponds and Wildlife Support पशु- पक्षियों की प्यास बुझाने को सूखते पोखर तालाबों में पानी भरने की कवायद तेज, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsForest Department Takes Action to Combat Heatwave Water Supply to Dying Ponds and Wildlife Support

पशु- पक्षियों की प्यास बुझाने को सूखते पोखर तालाबों में पानी भरने की कवायद तेज

Bareily News - भीषण गर्मी के कारण जीव-जंतुओं का जीवन संकट में है। वन विभाग ने सूखते पोखरों और तालाबों में पानी भरने की कोशिशें तेज कर दी हैं। नये वन क्षेत्रों में पंपिंग सेट से पानी भरा जा रहा है। लोगों से पक्षियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 24 April 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
पशु- पक्षियों की प्यास बुझाने को सूखते पोखर तालाबों में पानी भरने की कवायद तेज

भीषण गर्मी होने लगी हैं। आसमान से आग बरसती है। ऐसे में जीव-जंतुओं के सामने जीवन का संकट मंडराने लगा है। इसलिए वन विभाग ने सूखते पोखरों तालाबों में पानी भरने की कवायद तेज कर दी है। जो नये वन क्षेत्र तैयार किये जा रहे हैं। उनमें भी पानी भरने का काम पंपिंग सेट से कराया जाने लगा है। जिससे पेड़ पौधे सूखें न। जमीन में नमी बनी रहे। लोगों से भी घरों और पार्कों में पक्षियों के लिए दाना पानी के प्याले रखने को कहा है। मौसम विभाग ने इस बार भीषण गर्मी होने की आशंका जताई। मई-जून में तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंचेगा। ऐसे में सबसे अधिक खतरा पशु-पक्षियों एवं जगली जीवों के लिए बढ़ जाता है। अधिक धूप के कारण तालाब, पोखर, जलाशय सूखने लगे हैं। जिससे जंगली जीव आबादियों की ओर भागने लगे है। इसलिए मुख्य वन संरक्षक ने रीजन के सभी वन कर्मियों को जंगलों में सूखते पोखरों में पानी भरवाने को निर्देश दिए हैं। वन मित्रों के सहयोग ने नगर निगम, पालिकाओं और नगर पंचायत क्षेत्र के तालाबों और पोखरों में पानी भरवाने की अपील की गई। वन विभाग ने बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर में कुछ वन क्षेत्र तैयार किये हैं। उनमें पौधों को अधिक धूप से बचाने को पानी भरवाया जा रहा है। जिससे जमीन में नमी रहे और पौधों को सूखने से बचाया जा सके। लोगों से भी अपील की गई, अपने घरों की छतों और पार्कों में भी जीव जंतुओं के पीने का पानी और दाना आदि रखे।

वन संरक्षक विजय सिंह का कहना है, वन विभाग के काफी क्षेत्र में सोलर पंप लगे हैं। जो ऑटामेटिक हैं, सूरज निकलते ही अपने आप चलने लगते हैं और सूरज अस्त होते ही बंद हो जाते हैं। जिससे उस वन क्षेत्र के तालाब और पोखरों और तालाबों में पानी की कमी न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।