Fraudulent Land Deal 20 Lakh Rupees Stolen by Accused in CB Ganj जमीन का एग्रीमेंट कर हड़पे 20 लाख रुपये, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsFraudulent Land Deal 20 Lakh Rupees Stolen by Accused in CB Ganj

जमीन का एग्रीमेंट कर हड़पे 20 लाख रुपये

Bareily News - रहपुरा चौधरी निवासी निजाकत खां ने आरोप लगाया है कि उन्होंने 43.10 लाख रुपये में जमीन का सौदा किया था। सौदे के बाद 20 लाख रुपये अतीक अहमद के खाते में जमा कराए, लेकिन आरोपियों ने न तो जमीन दी और न ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 19 Nov 2024 07:37 PM
share Share
Follow Us on
जमीन का एग्रीमेंट कर हड़पे 20 लाख रुपये

जमीन का एग्रीमेंट करके आरोपियों ने 20 लाख रुपये हड़प लिए। इस मामले में थाना सीबीगंज में तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रहपुरा चौधरी निवासी निजाकत खां का आरोप है कि उन्होंने सीबीगंज के गांव तिलियापुर के अतीक अहमद, मोहम्मद यूनिस और इदरीश अहमद से 43.10 लाख रुपये में जमीन का सौदा किया था। सौदे के बाद एग्रीमेंट कराने के दौरान नौ अगस्त 2021 को उन्होंने 20 लाख रुपये अतीक अहमद के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से जमा कराए। इसके बाद आरोपियों की नीयत खराब हो गई और अब न तो वे लोग जमीन दे रहे हैं, न ही रकम वापस कर रहे हैं। रकम वापस मांगने पर गाली-गलौज कर परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस पर उन्होंने आईजी से शिकायत कर थाना सीबीगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।