Government Approves 61 82 Crore for Nath Corridor Tourist Facilities Development नॉथ कॉरिडोर के धार्मिक स्थलों में पर्यटक सुविधाओं को मिले 61.82 करोड़, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsGovernment Approves 61 82 Crore for Nath Corridor Tourist Facilities Development

नॉथ कॉरिडोर के धार्मिक स्थलों में पर्यटक सुविधाओं को मिले 61.82 करोड़

Bareily News - सरकार ने नाथ कॉरिडोर में नाथ मंदिर और तुलसी मठ की पर्यटक सुविधाओं के विकास के लिए 61.82 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बजट की जानकारी दी। विभिन्न मंदिरों में बुनियादी सुविधाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 18 April 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
नॉथ कॉरिडोर के धार्मिक स्थलों में पर्यटक सुविधाओं को मिले 61.82 करोड़

नाथ कॉरिडोर में शामिल नाथ मंदिर और तुलसी मठ में पर्यटक सुविधाएं विकसित करने के लिए शासन ने 61.82 करोड़ की रकम मंजूर कर दी। शासन ने विकास कार्य कराने के लिए निर्माण एजेंसी तय कर दी। टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। मढीनाथ मंदिर की जमीन ट्रस्ट के नाम दर्ज न होने की वजह से अभी वहां के विकास कार्यों के एस्टीमेट को मंजूरी नहीं मिल सकी है। गुरुवार को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बजट मंजूर करने की जानकारी दी। नाथ मंदिरों में श्रद्धालु और धार्मिक पर्यटकों को बुनियादी सुविधाएं मिल सकेंगी। नाथ कॉरिडोर के जरिए बरेली के धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। नाथ मंदिरों को जोड़ने वाली ज्यादातर सड़कों का निर्माण पहले ही हो चुका है। अब नाथ मंदिरों में मुख्य द्वार, वैदिक लाइब्रेरी, टॉयलेट ब्लॉक, सत्संग हॉल और पार्क विकसित किए जाएंगे। अलखनाथ मंदिर को 11.67 करोड़, तुलसीमठ को 9.71 करोड़, तपेश्वरनाथ मंदिर को8.37 करोड़, त्रिवटीनाथ मंदिर को 6.56 करोड़ ,पशुपतिनाथ मंदिर को 2.99 करोड़, धोपेश्वरनाथ मंदिर को 7.71 करोड़ , वनखंडी नाथ मंदिर को 5.82 करोड़ का बजट पर्यटक सुविधाओं को विकसित करने के लिए मिला है। हार्टमैन रामलीला ग्रांउड में कॉवड़ यात्रा स्थल के विकास पर 4.01 करोड़ की रकम खर्च होगी। नाथ कॉरिडोर में फोकस वॉल के निर्माण पर 4.97 करोड़ खर्च किए जाएंगे। ये सभी प्रस्ताव कमिश्नर ने स्वीकृति के लिए शासन को भेजे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।