प्रेम विवाह की रंजिश में लाठी डंडों से पीटा
Bareily News - मीरगंज, संवाददाता। गांव की युवती से प्रेमविवाह करने की रंजिश में युवक को जंगल में लाठी डंडों से पीटा। मारपीट कर उसको गांव छोड़ कर जाने को धमकाया। दूसर

मीरगंज, संवाददाता।
गांव की युवती से प्रेम विवाह की रंजिश में युवक को जंगल में लाठी-डंडों से पीटा। मारपीट कर उसको गांव छोड़कर जाने को धमकाया। दूसरे पक्ष ने युवक पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है।
गांव की युवती से उसी के गांव के युवक ने गत वर्ष प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह कर दोनों गांव में ही रहते हैं। युवक को युवती के पिता का दोस्त अपने साथी के साथ रविवार को गेहूं बंधवाने बाइक से जंगल में ले गए। जंगल में दोनों ने युवक को लाठी-डंडों से पीटा। मारपीट करने वालों ने उससे गांव छोड़कर जाने को कहा।
अनिल ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। दूसरे पक्ष के ग्रामीण का आरोप है कि वह रविवार को 4:00 बजे खेत से लौट रहा था। रास्ते में युवक ने उसको रोक लिया। आरोप है कि युवक ने गड़ासा से उस पर हमला किया। घायल ने युवक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।