Northeast Railway Pensioners Association Meeting Highlights Demands for Increased Pension and DA पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स बैठक में आठवें वेतन से जुड़ी कई जानकारी दी गईं, मांगे सुझाव पत्र, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsNortheast Railway Pensioners Association Meeting Highlights Demands for Increased Pension and DA

पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स बैठक में आठवें वेतन से जुड़ी कई जानकारी दी गईं, मांगे सुझाव पत्र

Bareily News - पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक में पेंशन और महंगाई भत्ते में वृद्धि की मांग की गई। मुख्य अतिथि अमिय रमण ने पेंशनर्स के लिए 50% से 65% पेंशन और फैमिली पेंशन को 30% से 45% तक बढ़ाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 3 March 2025 08:13 PM
share Share
Follow Us on
पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स बैठक में आठवें वेतन से जुड़ी कई जानकारी दी गईं, मांगे सुझाव पत्र

पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक एनके सिन्हा की अध्यक्षता में विनय कुमार चतुर्वेदी उपाध्यक्ष, राजीव रंजन शाखा मंत्री एवं जयराम सिह कोषाध्यक्ष के संयोजन में सदस्यों के सहयोग से मुख्य अतिथि संयुक्त महासचिव अमिय रमण भारत पेंशनर्स समाज नई दिल्ली ने विभिन्न जानकारियां दीं। जिसमें भारत पेंशनर्स समाज के संघर्ष के फल स्वरूप 8 वें वेतन आयोग को दिए जाने वाले मांगपत्र में सबसे सुझाव देने का आग्रह किया। 50 प्रतिशत से अधिक डीए तथा आयोग के गठन में विलम्ब के कारण न्यूनतम 2000/-अन्तरिम राहत की मांग की गई। अमिय रमण ने बताया, संसदीय समिति ने 110 वीं रिपोर्ट मे 65,70,75वर्ष आयु पर क्रमशः 5, 10 और 15 प्रतिशत एडिशनल पेंशन की सिफारिश की है, जो उम्र के साथ बढने वाली जरूरतों के लिए आवश्यक है। सरकार द्वारा आयकर में घोषित 12 लाख तक के छूट की प्रशंसा की। चिकित्सा सुधार में रेलवे बोर्ड के निर्देश को लागू कराने के लिए अद्यतन नियमों की जानकारी पर बल दिया। रमण ने कहा, वर्तमान में दिये जा रहे 50 प्रतिशत पेंशन को 65 प्रतिशत करने की जरूरत है। क्योंकि अन्य देशों में 70 से 75 प्रतिशत तक पेंशन दिया जा रहा है। फैमिली पेंशन जो 30 प्रतिशत है, उसे बढाकर 45 प्रतिशत करने की बात कही। एनके सिन्हा ने पेंशनर्स एकता चाहे वे किसी भी विभाग से सेवानिवृत्त हो,उनकी एकता पर बल दिया ।

अन्त मे प्रबन्ध समिति मे वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए एनके सिन्हा तथा अतिरिक्त शाखा मंत्री के लिए सतीश कुमार वर्मा के नाम का प्रस्ताव हुआ। जिसका सभी ने पुरजोर समर्थन किया। बैठक में सैकड़ों की संख्या पेंशनर उपस्थित थे। शाखा मंत्री राजीव रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।