Placement Drive at Bareilly College 20 Companies to Recruit Students बरेली कॉलेज कैंपस में प्लेसमेंट ड्राइव 25 मार्च को, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsPlacement Drive at Bareilly College 20 Companies to Recruit Students

बरेली कॉलेज कैंपस में प्लेसमेंट ड्राइव 25 मार्च को

Bareily News - प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति के आठ वर्ष पूरे होने पर बरेली कॉलेज में 25 मार्च को एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्नातक, स्नातकोत्तर और शोध छात्र शामिल हो सकेंगे। 20 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 23 March 2025 04:49 AM
share Share
Follow Us on
बरेली कॉलेज कैंपस में प्लेसमेंट ड्राइव 25 मार्च को

प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने पर बरेली कॉलेज परिसर में महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल व क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 25 मार्च को किया जाएगा। इसमें महाविद्यालय के सभी विभागों में अध्ययन कर रहे स्नातक, स्नातकोत्तर तथा शोध छात्र प्रतिभाग कर सकेंगे। छात्र-छात्राओं को परिसर से नौकरी देने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों की 20 से अधिक कंपनियां बरेली कॉलेज पहुंचेंगीं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने बताया कि यह प्लेसमेंट ड्राइव 25 मार्च को सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगी। प्लेसमेंट ड्राइव में सहभागिता करने के इच्छुक छात्र-छात्रायें अपने विभागीय प्रभारी के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ महाविद्यालय की वेबसाइट www.bcb.ac.in पर मौजूद प्लेसमेंट सेल के क्यूआर कोड के माध्यम से जुड़ सकते हैं। जहां से उन्हें समय-समय पर होने वाले रोजगार पर प्रशिक्षणों तथा प्लेसमेंट से जुड़े सभी कार्यक्रमों की जानकारी मिल सकेगी। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी सहायक निदेशक (रोजगार) बरेली मंडल त्रिभुवन सिंह ने बताया कि प्रतिभागी www.rozgarsangambareilly.com पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण करा लें। महाविद्यालय के प्लेटसमेंट सेल संयोजक डॉ. राजीव यादव ने बताया कि 26 सितंबर 2024 को कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल बरेली कालेज, बरेली द्वारा रोजगार मेला आयोजित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की थी तथा 1000 से अधिक युवाओं को चयन पत्र प्रदान किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।