Police Busts Sex Racket Operating Under Spa in Bareilly Owner Wanted अमीन के घर में चल रहा था सेक्स रैकेट, मुकदमे में नामजद, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsPolice Busts Sex Racket Operating Under Spa in Bareilly Owner Wanted

अमीन के घर में चल रहा था सेक्स रैकेट, मुकदमे में नामजद

Bareily News - बरेली में मिनी बाईपास पर एक घर में स्पा के नाम पर सेक्स रैकेट चल रहा था। पुलिस ने इस रैकेट का भंडाफोड़ किया और छह कॉलगर्ल सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया। स्पा संचालक महिला फरार हो गई थी, जिसे बाद में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 24 May 2025 06:02 AM
share Share
Follow Us on
अमीन के घर में चल रहा था सेक्स रैकेट, मुकदमे में नामजद

बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। मिनी बाईपास पर जिस घर में स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था, वह अमीन मनोज यादव का है। पुलिस ने मुकदमे में उसे भी नामजद करके वांछित किया है और गिरफ्तारी की कोशिश चल रही है। गौरतलब है कि रविवार को इज्जतनगर पुलिस ने मिनी बाईपास पर एक तीन मंजिला मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। यहां मकान के आगे दुकान में गैलेक्सी स्पा संचालित हो रहा था और उसकी आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा था। स्पा में आने वाले ग्राहकों से बात तय होने के बाद मकान में बने कॉलगर्ल के कमरे में भेज दिया था।

मौके से पुलिस ने छत्तीसगढ़, मुरादाबाद, सहारनपुर और बरेली की छह कॉलगर्ल व दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बिहार के जिला पूर्वी चंपारण के थाना चकिया के गांव सीतलपुर निवासी स्पा संचालक महिला मौके से फरार हो गई थी, जिसे पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि जांच में सामने आया है कि यह मकान अमीन मनोज यादव का है, जिसके चलते उसे भी मुकदमे में वांछित किया गया है। दूसरे अमीन को ट्रैप कराने से चर्चा में आया मनोज बता दें कि एंटी करप्शन की टीम ने अक्तूबर 2023 में अमीन रामजी शरण को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। इसके बाद स्टेशन रोड स्थित श्री कृष्णा भोजनालय में खाना खाने पहुंचे रामजी शरण के भाई अमीन सर्वेश और उसके साथी सूर्य प्रकाश का अमीन मनोज यादव से झगड़ा हो गया था। वहां मनोज यादव एंटी करप्शन टीम के दो लोग और एक दलाल के साथ पहले से बैठे थे। इस पर सर्वेश ने उन लोगों पर अपने भाई को ट्रैप कराने का आरोप लगाया तो विवाद हो गया। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।