क्वालिटी कंट्रोलर पर फायर झोंकने के मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा
Amroha News - मुरादाबाद में दूध फैक्ट्री के क्वालिटी कंट्रोलर शोभित आनंद पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की। घटना हादीपुर चौराहे पर हुई जब वह चाय पीने रुके थे। घायल शोभित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उसकी...

दूध फैक्ट्री के क्वालिटी कंट्रोलर पर फायर झोंकने के मामले में थाना पुलिस ने पांच-छह अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया है। मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती घायल की हालत में अब पहले के मुकाबले सुधार बताया जा रहा है। गौरतलब है कि फायरिंग की यह घटना गुरुवार देर रात थाना क्षेत्र में हादीपुर चौराहे पर हुई थी। मूलरूप से बरेली जिले के भमौरा थाना क्षेत्र के गांव रामपुर कांकट निवासी शोभित आनंदा फूड्स लिमिटेड के क्षेत्र के गांव पीलाकुंड स्थित प्लांट पर क्वालिटी कंट्रोलर के पद पर तैनात है। वारदात के समय वह फैक्ट्री के सुपरवाइजर कपिल के साथ क्षेत्र में संचालित शेखुपूरा सेंटर से दूध का सैंपल चेक करके प्लांट पर वापस लौट रहा था।
दोनों एक बाइक पर सवार थे। हादीपुर चौराहे पर चाय पीने के लिए रुकने पर अज्ञात हमलवारों ने शोभित पर अचानक फायर झोंक दिया था। शरीर पर जगह-जगह छर्रे लगने से घायल शोभित फायर की आवाज से सहमकर जमीन पर गिर गया था। वहीं, फायरिंग करने वाले पांच-छह बाइक सवार हमलावर वारदात अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए थे। कपिल ने घायल शोभित को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से बाद में उसे मुरादाबाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। मामले में शोभित के भाई सुमित उपाध्याय ने थाने में तहरीर दी थी। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि फायरिंग के मामले में पांच-छह अज्ञात हमलवारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। चौराहे पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालने के साथ घटना की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार कर चालान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।