होली का त्यौहार मनाकर चल पड़ी वापसी की भीड़
Bareily News - होली के त्यौहार के बाद, बरेली जंक्शन पर यात्रियों की वापसी शुरू हो गई है। प्लेटफार्म पर भीड़ बढ़ने के कारण रेलवे अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के उपाय किए हैं। यात्रियों को होल्डिंग...
होली का त्यौहार मना कर रविवार को लोगों की वापसी शुरू हो गई। बरेली जंक्शन का एक नंबर प्लेटफार्म यात्रियों से खचाखच भरा हुआ था। यह यात्री राज्यरानी और त्रिवेणी एक्सप्रेस के थे। आला हजरत एक्सप्रेस और इंटरसिटी एक्सप्रेस से बड़ी संख्या में यात्री रवाना हुए। रेलवे अधिकारियों का कहना है, सोमवार से ऑफिस खुल जाएंगे। इसलिए रविवार को अधिक भीड़ रहेगी। जिसके चलते अलर्ट जारी किया गया है। भीड़ नियंत्रण के लिए होल्डिंग एरिया बना है। रेल टिकट लेने के बाद यात्रियों को वहां ठहराया जाता है। जब ट्रेन आने का अनाउंसमेंट होता है, उसके बाद ही प्लेटफार्म पर एंट्री दी जाती है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से आरपीएफ और जीआरपी की चार टीमें प्लेटफार्मों,सर्कुलेटिंग एरिया और टिकट विंडो के पास लगा दी गई हैं। दोनों रेल पुलों और स्वचालित सीढ़ी पुलों पर सुरक्षा कर्मी लगाए गए हैं। जिससे पुलों पर भीड़ एकत्रित न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।