598 आवेदक प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चयनित
Bareily News - प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 में 598 आवेदकों का चयन किया गया है। एसडीएम ने सत्यापन के बाद इनकी सूची डूडा को भेजी है। नगर पंचायतों में आवेदकों का सत्यापन जारी है, जिसमें मीरगंज, शाही, फतेहगंज...

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 में आवेदन करने वालों का संयुक्त टीम सत्यापन कर रही है। सत्यापन कर टीम ने 598 आवेदकों को आवास के लिए चयनित कर लिया। चयनित आवेदकों की सूची एसडीएम ने डूडा को भेज दी है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 में आवास के लिए लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे। डूडा ने आवेदकों की सूची सत्यापन के लिए नगर पंचायतों व एसडीएम को भेजी गई थी। नगर पंचायतों में आवास के लाभार्थियों के चयन एवं सत्यापन के लिए डीएम के निर्देश पर परियोजना निदेशक ने एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित की थी। कमेटी में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी एवं परियोजना निदेशक डूडा सदस्य हैं।
डूडा द्वारा भेजी सूची में शामिल आवेदकों का नगर पंचायत स्तर एवं एसडीएम द्वारा सत्यापन किया गया। मीरगंज में 2136 आवेदकों की सूची में अब तक 1300 आवेदकों का सत्यापन हो चुका है। इनमें से 182 आवेदक आवास के लिए पात्र पाए गए हैं। शाही में 720 आवेदकों की सूची में अभी तक 176 पात्र मिले हैं। फतेहगंज पश्चिमी में 107 एवं शीशगढ़ में 133 आवेदकों को सत्यापन में पात्र मिले हैं। चारों नगर पंचायत के 598 पात्र आवेदकों को चयनित कर एसडीएम ने सूची डूडा को भेज दी है। योजना में एक लाभार्थी परिवार में पति-पत्नी, उनके अविवाहित पुत्र व पुत्रियां शामिल हैं। जिन लोगों को विगत 20 वर्षों में केंद्र व राज्य सरकारी की किसी भी योजना में आवास का लाभ मिल चुका है, वे इस योजना के पात्र नहीं माने जायेंगे। एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने बताया कि तहसील की चार नगर पंचायत की डूडा द्वारा आवास की भेजी सूचियों का सत्यापन चल रहा है। अभी तक सत्यापन में पात्र आवेदकों की लिस्ट डूडा को भेज दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।