PWD Contractor Files Report Against Five Alleging Kidnapping and Assault दरगाह के कमरे में बंधक बनाकर पीटा, सलमान मियां समेत पांच पर रिपोर्ट, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsPWD Contractor Files Report Against Five Alleging Kidnapping and Assault

दरगाह के कमरे में बंधक बनाकर पीटा, सलमान मियां समेत पांच पर रिपोर्ट

Bareily News - पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार जावेद अली खान ने आला हजरत परिवार के सदस्यों पर बंधक बनाने और जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। उन्हें दरगाह आला हजरत के गेस्ट हाउस में बुलाकर पांच घंटे तक पीटा गया। पुलिस मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 23 April 2025 05:08 AM
share Share
Follow Us on
दरगाह के कमरे में बंधक बनाकर पीटा, सलमान मियां समेत पांच पर रिपोर्ट

पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार जावेद अली खान ने आला हजरत परिवार के सदस्य काजी-ए-हिंदुस्तान असजद मियां के दामाद एवं जमात रजा मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खां समेत पांच लोगों पर कोतवाली में रिपोर्ट लिखाई है। आरोप है कि दरगाह आला हजरत के गेस्ट हाउस में बुलाकर उन्हें पांच घंटे तक बंधक बनाकर पीटा और जानलेवा हमला किया गया। फिर विवाद न दिखाने को फिल्मी स्टाइल में माला पहनाकर फोटो खिंचवाए गए। पुलिस जांच कर रही है। पीलीभीत बाईपास की कॉलोनी फाइक इन्क्लेव निवासी पीडब्लूडी ठेकेदार जावेद अली खान का कहना है कि सीबीगंज के गांव नवदिया निवासी इकरार अहमद उर्फ दन्नी कचहरी में उनके नाम से बनाए फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल कर रहा था। जानकारी मिलने पर 14 अप्रैल को उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी। इसके चलते 17 अप्रैल को दरगाह आला हजरत के सेवादार बख्तियार का दोपहर डेढ़ बजे फोन आया। उसने कहा कि किला क्रॉसिंग बाकरगंज निवासी सलमान हसन खान ने जरूरी बातचीत के लिए उन्हें दरगाह गेस्ट हाउस में बुलाया है। दोपहर दो बजे अपने गनर हेड कांस्टेबल माहिर अली खान के साथ वह दरगाह आला हजरत पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।