Railway DRM Rajkumar Singh Inspects Passenger Facilities at Bareilly Junction and Nearby Stations डीआरएम ने बरेली जंक्शन पर डेढ़ घंटा देखी व्यवस्थाएं, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsRailway DRM Rajkumar Singh Inspects Passenger Facilities at Bareilly Junction and Nearby Stations

डीआरएम ने बरेली जंक्शन पर डेढ़ घंटा देखी व्यवस्थाएं

Bareily News - उत्तर रेलवे के डीआरएम राजकुमार सिंह ने चंदौसी, आंवला और बरेली जंक्शन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। गर्मी से बचाव के लिए वेंटिंग हाल में व्यवस्थाएं बढ़ाने और प्लेटफार्मों पर पेयजल व्यवस्था को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 24 April 2025 05:17 AM
share Share
Follow Us on
डीआरएम ने बरेली जंक्शन पर डेढ़ घंटा देखी व्यवस्थाएं

उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के डीआरएम राजकुमार सिंह ने बुधवार को ब्रांच लाइन पर चंदौसी और आंवला स्टेशन के साथ-साथ बरेली जंक्शन पर डेढ़ घंटे तक यात्री व्यवस्थाओं को देखा। भीषण गर्मी से बचाव को वेंटिंग हाल में व्यवस्थाएं बढ़ाने को कहा। प्लेटफार्मों पर पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से ठीक रखने को कहा। डीआरएम राजकुमार सिंह बुधवार की सुबह ही चंदौसी पहुंच गए। अमृत भारत स्टेशन के निर्माण कार्यों को देखा। स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बेहतर रखने को कहा। आंवला में भी निर्माण कार्य चल रहा है। इंजीनियरिंग विभाग से जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने को निर्देश दिए। इसके बाद पूरी टीम विशारतगंज और रामगंगा स्टेशन का निरीक्षण करके बरेली जंक्शन पहुंची। यहां प्लेटफार्मों पर साफ-सफाई, फूड स्टॉल, पार्सल, वेटिंग हाल, सर्कुलेटिंग एरिया आदि चेक किया। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा। सर्कुलेटिंग एरिया में हनुमान मंदिर के पास जाम की समस्या के समाधान को अतिक्रमण हटवाने को कहा। करीब डेढ़ घंटा तक डीआरएम, सीनियर डीसीएम आदि अधिकारियों ने जंक्शन का निरीक्षण किया। प्लेटफार्मों पर वॉटर कूलर आदि पेयजल की सप्लाई 24 घंटा सुचारू रखने को कहा। निरीक्षण के समय एसएस भानु प्रताप, सीएमआई मोहम्मद इमरान, आईओडब्ल्यू आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।