डीआरएम ने एक घंटा व्यवस्थाओं को देखा, वाटरकूलर पंखे ठीक करने को निर्देश
Bareily News - बरेली जंक्शन पर उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल डिवीजन के रेल मंडल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने यात्रियों की सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफार्म, सर्किलुलेटिंग एरिया, और टिकट आरक्षण बिल्डिंग में...

बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल डिवीजन के रेल मंडल प्रबंधक राजकुमार सिंह करीब 11:00 बजे बरेली जंक्शन पहुंचे। उन्होंने यात्रियों से जुड़ी जंक्शन पर सुविधाओं को लेकर एक घंटे तक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। प्लेटफार्मों, सर्किलुलेटिंग एरिया, टिकट आरक्षण बिल्डिंग में वाटर कूलर, पंखे ठीक कराए जाने को कहा। गर्मी होने लगी है, तत्काल प्रभाव से व्यवस्थाएं ठीक करा दी जाएं, ट्रेनों में जो मेडिकल संबंधी सूचनाएं आती हैं, उनको तत्काल अटेंड करें। साफ- सफाई का विशेष ध्यान दें। वेंडरों की नियमित चेकिंग की जाए। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के समय सीएमआई मोहम्मद इमरान, स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह, इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिक विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।