बरेली में कॉलेज जा रहे छात्र को कार सवार ने कुचला
Bareily News - बहेड़ी में बुधवार की सुबह बेकाबू कार ने साइकिल सवार छात्र को रौंद दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कार डिवाइडर तोड़ते हुए खड्ड में जा...
बहेड़ी में बुधवार की सुबह बेकाबू कार ने साइकिल सवार छात्र को रौंद दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कार डिवाइडर तोड़ते हुए खड्ड में जा गिरी। घटना के बाद चालक कार छोड़कर भाग निकला। भाग निकला। छात्र को आननफानन लोग सीएचसी ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हरहरपुर के रहने वाले तुलाराम गंगवार का बेटा बंटी गंगवार (15) बुधवर की सुबह साइकिल से कॉलेज जा रहा था। रास्ते में मोहम्मदपुर चौराहे के पास किछा की तरफ से आ रही बेकाबू कार ने साइकिल को टक्कर मार दी और डिवाइडर तोड़ते हुए खड्ड में जा गिरी। आसपास के लोग मदद को दौड़े और आननफानन बंटी को सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक चालक कार छोड़कर वहां से भाग निकला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।