ट्रैक्टर ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत
Bareily News - बेटी के घर परिवार संग छोचक लेकर जा रहे पिता की मौके पर हुई मौत,

सीबीगंज। नेशनल हाइवे पर एक परिवार को लेकर जा रही टै्रक्टर ट्रॉली में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें परिवार के साथ बेटी के घर छोचक लेकर जा रहे पिता की मौके पर हो गई। वहीं कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गये है। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
शनिवार देर रात अलीगंज के गांव तखतपुर निवायर रामस्वरुप (55) अपनी बेटी फतेहगंज पश्चिमी गौटिया निवासी परमेश्वरी के घर जा रहे थे। परिवार वालों के मुताबिक उनकी बेटी के बच्चा होने की खुशी में छोचक लेकर ट्रैकर पर परिवार के साथ जा रहे थे। इसी दौीान सीबीगंज थाना क्षेत्र के मथुरपुर के पास सामने आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी टै्रक्टर ट्रॉली पर टक्कर मार दी। इस हादसे में रामस्वरुप ट्रॉली से नीचे गिर गये और ट्रक के नीचे आ गये। जिसके बाद उन्होंने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। इसके साथ ही ट्रैक्टर चालक समेत कई महिलायें गंभीर रुप से घायल हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके साथ ही रामस्वरुप के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।