जांच टीम के सामने मौजूदा प्रधान एवं पूर्व प्रधान के समर्थक भिड़े
Bareily News - फरीदपुर के नगलाजसी गांव में ग्राम पंचायत के बजट के गबन के आरोप की जांच के दौरान ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधान के समर्थकों के बीच हिंसा हो गई। जांच टीम को भागना पड़ा और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में...

फरीदपुर। फतेहगंज पूर्वी के नगलाजसी में ग्राम पंचायत के बजट के गबन के आरोप की जांच करने गई टीम के सामने ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधान के समर्थक भिड़ गए। दोनों के समर्थकों ने एक-दूसरे पर पथराव करते हुए मारपीट की। मारपीट के दौरान टीम ने भागकर जान बचाई। बगैर जांच के टीम वापस लौट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के समर्थकों को खदेड़कर स्थिति पर काबू पाया। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए तहरीर दी है। फरीदपुर ब्लॉक के गल्थुआ ग्राम पंचायत के मजरे का नगलाजसी गांव फतेहगंज पूर्वी थानाक्षेत्र में आता है। गांव की ग्राम प्रधान गिरिजा देवी और पूर्व प्रधान वेद प्रकाश के बीच चुनाव के बाद से ही शिकायतों का दौर चल रहा था। बीते दिनों ग्राम प्रधान समर्थक हसदेव, सूर्य देव, प्रदीप समेत कई लोगों ने पूर्व प्रधान वेद प्रकाश पर प्रधानी के कार्यकाल के दौरान सरकारी बजट के गबन करने के आरोप की शिकायत डीएम से की थी। डीएम ने जिला सांख्यिकी अधिकारी और आर आईडी (ग्रामीण अभियंत्रण सेवा) के एई संजय कुमार को संयुक्त रूप से जांच करके रिपोर्ट देने के लिए कहा। शुक्रवार को अपर जिला सांख्यिकी अधिकारी महेश वर्मा, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के एई संजय कुमार, ग्राम पंचायत के सचिव राजीव जांच करने के लिए गांव पहुंचे। इसी दौरान पूर्व प्रधान वेद प्रकाश एवं मौजूदा प्रधान गिरिजा देवी के समर्थक एकत्र हो गए। दोनों के समर्थकों में गाली गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद दोनों के समर्थक एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। जांच करने गई टीम मौके से भाग निकली। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के समर्थकों को खदेड़ा। इसके बाद दोनों के समर्थक थाने पहुंचे। उन्होंने एक-दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप लगाकर तहरीर दी। फतेहगंज पूर्वी इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बिना पुलिस टीम जांच करने पहुंचे अधिकारी
डीएम की ओर से नामित किए गए जिला सांख्यिकी अधिकारी ने अपर सांख्यिकी अधिकारी महेश वर्मा को प्रतिनिधि बनाकर जांच के लिए भेजा। उन्होंने फतेहगंज पूर्वी इंस्पेक्टर संतोष सिंह से पुलिस बल मांगा। जुमे की नमाज की वजह से इंस्पेक्टर ने 3:00 बजे पुलिस फोर्स देने को कहा, लेकिन जांच टीम के अधिकारी बिना फोर्स लिए ही गांव पहुंच गए। इंस्पेक्टर संतोष शर्मा ने बताया कि टीम को 3:00 बजे पुलिस फोर्स देने के लिए कहा गया था। वह बिना फोर्स लिए गांव पहुंच गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।