प्रेमी पर मां समेत आत्महत्या को उकसाने की रिपोर्ट
Bareily News - सीबीगंज के बिधौलिया में मंगलवार रात एक महिला ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मामले में महिला की मां ने प्रेमी परवेज और उसकी मां पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। परवेज पर आरोप है कि वह अपनी...

प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही महिला की खुदकुशी के मामले में प्रेमी और उसकी मां के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने के आरोप में थाना सीबीगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सीबीगंज के बिधौलिया में मंगलवार रात एक महिला ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इस मामले में फतेहगंज पश्चिमी निवासी महिला की मां ने रिपोर्ट लिखाई है। आरोप है कि मिलक नवदिया निवासी परवेज तीन-चार महीने पहले उनकी बेटी को बहलाकर भगा लाया था। फिर वह बेटी के साथ सीबीगंज में किराये पर रहने लगा। 27 अगस्त की रात उसने फोन करके बताया कि उनकी बेटी खत्म हो गई है। जब वह पहुंचीं तो बेटी का शव जमीन पर पड़ा था। उनका आरोप है कि परवेज अपनी मां के कहने पर उनकी बेटी को प्रताड़ित करता था। इस वजह से उसने खुदकुशी की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।