व्हाट्सएप पर भेजे अश्लील फोटो-मैसेज, महिला को दी धमकी
Bareily News - मीरगंज की एक महिला को अज्ञात आरोपी ने व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो और मैसेज भेजे। विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। महिला ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोपी के खिलाफ...

मीरगंज की महिला को अज्ञात आरोपी ने व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो और मैसेज भेजा। महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने व्हाट्सएप पर काल कर जान से मारने की धमकी दी। महिला की तहरीर पर साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। साइबर थाने में महिला ने शिकायत दर्ज कराई है। उसके मुताबिक, उसके पति के नाम पर सिम कार्ड है जो वह इस्तेमाल करती है। इसी फोन पर बीते 19 मई की रात एक अंजान नंबर से अश्लील फोटो भेजे गए। आरोपी ने उसे अश्लील मैसेज भेजे। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने व्हाट्सएप पर काल कर जान से मारने की धमकी दी।
करीब दो घंटे तक आरोपी महिला को परेशान करता रहा। महिला ने उसके फोटो-मैसेज का स्क्रीन शॉट ले लिया है। देर रात आरोपी ने सभी मैसेज और फोटो डिलीट कर दिया। महिला ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। नंबर की जांच की जा रही है जिससे महिला को व्हाट्सएप पर मैसेज किया गया। सोशल मीडिया पर पड़ोसी के खिलाफ की टिप्पणी, रिपोर्ट दर्ज बरेली। बारादरी थाने में पड़ोसी के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाले आरोपी युवक पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। बारादरी के मां वैष्णोपुरम कॉलोनी निवासी रंजीत सिंह के मुताबिक, ग्रीन पार्क के गौरव शर्मा ने उसके और परिवार के बारे में अपमानजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इससे पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान हो गया है। रंजीत सिंह की तहरीर पर बारादरी थाने में गौरव शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।