सरयू नदी में उतराता मिला शव
Basti News - दुबौलिया के कटरिया-चांदपुर तटबंध के पास सरयू नदी में ग्रामीणों ने एक उतराता शव देखा, जिससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच से पता चला कि यह शव...

दुबौलिया। थानाक्षेत्र के कटरिया-चांदपुर तटबंध पर स्थित खलवा गांव के पास सरयू नदी में ग्रामीणों ने एक उतराता शव को देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। दुबौलिया थानाक्षेत्र के कटरिया-चांदपुर तटबंध पर स्थित खलवा गांव के निकट सरयू नदी में गुरुवार को ग्रामीणों को एक उतराता हुआ एक शव दिखने से हड़कंप मच गया। इस शव को देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। पुलिस को सूचना मिलते ही थानेदार अपने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने चौकीदार के मदद से नदी से शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन की। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। इस मामले में थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि शव काफी पुराना लग रहा है, जो करीब 70 वर्षीय किसी पुरुष का लग रहा है। यह एक साधु का शव दिखने में लग रहा है। जांच पूरा होने पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।