14 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों ने दिया धरना
Balia News - बलिया में नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने कई समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। इनमें पीएफ, एनपीएस, बीमा, समायोजन और प्रोन्नत्ति शामिल हैं। कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर ईओ से आश्वासन मिलने...

बलिया। नगर पालिका परिषद के स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन की ओर से शुक्रवार को नपा कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया। हालांकि ईओ के अश्वासन के बाद उन्होंने 25 अप्रैल तक आंदोलन समाप्त कर दिया। नपा कर्मियों के पीएफ, एनपीएस, बीमा, समायोजन व प्रोन्नत्ति समेत अन्य करीब 14 समस्यायों को लेकर कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि वर्षो से बकाया एनपीएस को जमा कराया जाय। अधिसंख्य व बैकलाग पर काम कर रहे कर्मचारियों का वरिष्ठता के आधार पर समायोजन किया जाय। सफाई कर्मचारियों को मौसम के अनुसार वर्दी उपलब्ध कराया जाय। इस मौके पर भारत भूषण मिश्र, निजामुद्दीन, श्यामजी, प्रमोद सिंह, शम्भू, किशुन, राघव मिश्र, राजाराम, अजय खरवार, संदीप आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।