स्कूलों में मनमानी फीस वसूली पर कांग्रेस का प्रदर्शन
Chitrakoot News - चित्रकूट। संवाददाता कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन

चित्रकूट। संवाददाता कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के साथ राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सदर एसडीएम पूजा साहू को सौंपा। अवगत कराया कि सभी स्कूलों में नए सत्र का प्रारंभ हो चुका है। निजी स्कूल पूरी तरह से मनमानी पर उतारू हैं। मनमानी फीस वसूल की जा रही है। अपनी बताई दुकानों से ही किताबें और ड्रेस मनमाने दामों पर खरीदने के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं। मांग किया कि इस पर अंकुश लगाया जाए। इस दौरान विजयमणि त्रिपाठी, अवधेश करवरिया, शिवगुलाम वर्मा, सविता पाल, नीरू गुप्ता, चुनवाद प्रसाद, अनिल गुप्ता, राकेश वर्मा, अजीत मिश्रा, अरुण गुप्ता, धीरज सिंह, सलमान सिद्दीकी, योगेंद्र रैक्वार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।