Congress Protests Against Fee Hike in Private Schools and Rising Gas Prices इटावा में कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में दिया ज्ञापन, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsCongress Protests Against Fee Hike in Private Schools and Rising Gas Prices

इटावा में कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में दिया ज्ञापन

Etawah-auraiya News - कांग्रेस ने निजी विद्यालयों में फीस वसूल करने में मनमानी की बात कहते हुए कांग्रेस ने निजी विद्यालयों में फीस वसूल करने में मनमानी की बात कहते हुए

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 11 April 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में दिया ज्ञापन

कांग्रेस ने निजी विद्यालयों में फीस वसूल करने में मनमानी की बात कहते हुए कचहरी पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी तथा महंगाई को लेकर विरोध व्यक्त किया और राष्ट्रपति को संबोधित सौंपा। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित व शहर अध्यक्ष मोहम्मद राशिद के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता कचहरी पहुंचे और उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि निजी स्कूलों में विकास शुल्क, एडमिशन शुल्क, और शिक्षण शुल्क के नाम पर भारी बढ़ोतरी की गई है और मनमाने तरीके से फीस वसूली जा रही है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि चयनित दुकानों से पाठ्य पुस्तक व लेखन सामग्री तथा यूनिफॉर्म खरीदने के लिए बाध्य किया जा रहा है, जिससे अभिभावकों की जेब पर पर असर पड़ रहा है। इसके कारण बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने फीस में कमी लाने की मांग की है। यह भी कहा है कि दो बच्चों का एडमिशन कराने पर भी छूट नहीं दी जा रही है। ज्ञापन देने के लिए कचहरी पहुंचने वालों में प्रेम नारायण दोहरे, कोमल सिंह कुशवाहा, प्रशांत तिवारी, विष्णुकांत मिश्रा, आसिफ जादरान, आनंद दुबे, संजय दोहरे, मुकेश कुमार, करण सिंह राजपूत, सतीश शाक्य, मोहनलाल प्रजापति मौजूद रहे।

युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शोजब ने भी एक ज्ञापन सौंपा जिसमें रसोई गैस पेट्रोल तथा डीजल के दामों में बढ़ोतरी का विरोध किया गया है। इसमें कहा गया है कि सरकार के प्रयासों से महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है जिससे आम आदमी काफी परेशान है और उसका घर का बजट बिगड़ जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में जब कच्चे तेल की कीमत कम होती है तब भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम नहीं की जाती, बल्कि इनमें लगातार बढ़ोतरी की जाती है जो कि सरासर गलत है। मूल्य वृद्धि और महंगाई को रोका जाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।