शहीद की बेवा को सालों बाद भी जमीन पर नहीं मिला कब्जा
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में कहरा सुलेमपुर के शहीद निर्मल कुमार की बेवा को सरकारी सहायता में धोखे का आरोप लगाया गया है। भारतीय शहीद मेमोरियल ट्रस्ट के अनुसार, वर्षों तक सहायता नहीं मिली और 2018 में आंदोलन के बाद...

अम्बेडकरनगर। कहरा सुलेमपुर के सीमा सुरक्षा बल के जवान शहीद निर्मल कुमार की बेवा की सरकारी सहायता मिलने में छल का आरोप भारतीय शहीद मेमोरियल ट्रस्ट ने लगाया है। आरोप है कि पहले तो सालों कोई सहायता नहीं मिली। बाद में शहीद की बेवा के आंदोलन के बाद जून 2018 में दो बिस्वा भूमि का पट्टा मिला। जमीन पर आज तक कब्जा नहीं मिला है। ट्रस्ट की बैठक में अध्यक्ष विद्याराम विश्वकर्मा ने शहीद की बेवा को जमीन पर कब्जा न मिलने पर चिंता व्यक्त की। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष वागीश मिश्रा ने कहा कि शहीद परिवार को जल्द से जल्द उसको प्रदत्त जमीन पर कब्जा प्रशासन की ओर से दिलवाया जाए अन्यथा ट्रस्ट के पदाधिकारी आंदोलन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।