चालक भर्ती : 54 अभ्यर्थी पहले चरण में सफल
Prayagraj News - उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा आयोजित दो दिवसीय चालक भर्ती मेले में 118 में से केवल 54 अभ्यर्थी पहले चरण की परीक्षा पास कर सके। ड्राइविंग टेस्ट और दस्तावेजों की जांच के बाद योग्य...

दो दिवसीय चालक भर्ती मेले में कुल 118 में से सिर्फ 54 अभ्यर्थी पहले चरण की परीक्षा पास कर सके। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से आयोजित इस प्रक्रिया में ड्राइविंग टेस्ट और दस्तावेजों की जांच के बाद योग्य अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए चुना गया है। चयनित अभ्यर्थियों को अब कानपुर के एलेन फॉरेस्ट प्रशिक्षण संस्थान में अंतिम परीक्षण देना होगा। सिविल लाइंस बस अड्डे पर दो दिवसीय रोजगार मेले के पहले दिन 11 अप्रैल को 86 अभ्यर्थियों को ड्राइविंग टेस्ट के लिए बुलाया गया था, जिनमें से 32 का चयन किया गया। दूसरे दिन 12 अप्रैल को 32 में 25 अभ्यर्थियों को ड्राइविंग टेस्ट में शामिल किया गया, जहां 22 अभ्यर्थी सफल रहे। इसके अलावा सात अन्य अभ्यर्थी कागजातों के सत्यापन में बाहर हो गए। सिविल लाइंस बस डिपो के एआरएम जयकरन प्रसाद ने बताया कि सफल अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जा रही है, जिसे क्षेत्रीय प्रबंधक के माध्यम से प्रशिक्षण संस्थान भेजा जाएगा। संस्थान के प्रधानाचार्य जल्द ही यह तिथि जारी करेंगे कि अभ्यर्थियों को कब रिपोर्ट करना है।
आधार कार्ड और नाम में अंतर से हो गए बाहर
रोडवेज में चालक बनने का सपना लेकर पहुंचे युवाओं को आधार कार्ड के चक्कर में सबसे ज्यादा झटका लगा। कागजातों के सत्यापन में आधे से ज्यादा अभ्यर्थी बाहर कर दिए गए। स्टेशन इंचार्ज बदरुद्दीन ने बताया कि आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस व मार्कशीट में नाम का अंतर मिला। इसके कारण ज्यादातर अभ्यर्थी बाहर हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।