ट्रांसफार्मर से तेल, कांपर की क्वाइल चोरी
Farrukhabad-kannauj News - नवाबगंज के मंझना रोड पर स्थित 400 केबीए विद्युत ट्रांसफार्मर से चोरों ने 400 लीटर तेल और 200 किलो कांपर की क्वाइल चुरा ली। तेज आंधी और बारिश के चलते बिजली आपूर्ति में खलल पड़ा। विद्युत कर्मियों ने...

नवाबगंज संवाददाता। नवाबगंज के मंझना रोड पर रखे 400 केबीए विद्युत ट्रांसफार्मर से नगर के लगभग 600 घरों को विद्युत आपूर्ति की जाती है। शुक्रवार रात तेज हवा के साथ हुई बरसात में चोरों ने विद्युत ट्रांसफार्मर से लगभग 400 लीटर तेल, ट्रांसफार्मर में लगी 200 किलो कांपर की क्वाइल चोरी कर ली। सुबह लोगो ने ट्रांसफार्मर के निकट एक बेल्चा, आरी का पत्ता, एक रिंच पड़ी देख मामले की जानकारी विद्युत कर्मियो को दी। सूचना पर प्रभारी अवर अभियंता दीपक कुमार राम व जिला पंचायत सदस्य यशवीर सिंह आर्य ने मौके पर पहुंचकर जांच की। अवर अभियंता ने पुलिस को चोरों के खिलाफ तहरीर दी। 132 केवीए विद्युत केंद्र नीबकरोरी से आई लाइन से नवाबगंज व हजियापुर बिजली घरों को बिजली आपूर्ति की जाती है। शुक्रवार शाम आई तेज आंधी व बरसात से लगभग 10 बजे नीबकरोरी से आई मेन लाइन में फाल्ट हो गया। जिससे आपूर्ति बहाल न होने से लाइन को ब्रेक डाउन पर खोल दिया गया। लाइन ब्रेक डाउन होने से नवाबगंज व हजियापुर बिजली घरों की आपूर्ति ठप हो गई। दोनों उपकेंद्रों से जुड़े 200 से अधिक गांव के लोग बिजली न आने से गर्मी व घरों में पानी के लिए परेशान हो गए। विद्युत कर्मियों ने पेट्रोलिग कर फाल्ट को खोजने का प्रयास शुरू किया। पुठरी के पास डबल पोल पर फॉल्ट व निवकरोरी विद्युत उपकेंद्र के पास से तार उतरने पर विधुत कर्मियों ने उसकी मरम्मत की। इस दौरान लगभग सोलह घंटे बिजली ठप रही। जेई ने बताया कि देर शाम आई तेज आंधी की वजह से नीबकरोरी से आई विद्युत लाइन में फाल्ट होने से आपूर्ति बाधित हो गई थी। लाइनमैन प्रदीप कुमार, अनिरुद्ध सिंह, प्रमोद, विकास, हुकुम सिंह, वीरसिंह, राजीव, राहुल ने पेट्रोलिंग कर फाल्ट को ढूंढकर उसकी मरम्मत कर बिजली आपूर्ति को बहाल करा दिया गया है। एसडीओ मुनीश वर्मा ने बताया कि मेन लाइन में फाल्ट को ढूंढ कर उसकी मरम्मत की जा चुकी है जल्द ही बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चालू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।