फरियादियों की मौजूदगी में समस्याओं का करें निस्तारण : एसपी
Ghazipur News - गाजीपुर/बारा। थाना समाधान दिवस पर शनिवार को एसपी डा. ईरज राजा ने थाना

गाजीपुर/बारा। थाना समाधान दिवस पर शनिवार को एसपी डा. ईरज राजा ने थाना गहमर पर पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान अधिकांश मामले राजस्व से जुड़े रहे। एसपी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि फरियादियों की मौजूदगी में समस्याओं का निस्तारण कराया जाए। इसके बाद थाना परिसर, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, भोजनालय, बैरक, मालखाना, हवालात, शौचालय, महिला हेल्प डेस्क, शस्त्र, अपराध रजिस्टर आदि की जांच की। उन्होने थानाध्यक्ष को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि फरियादियों से अच्छा व्यवहार करें। वहीं अराजकतत्वों पर नजर रखी जाय। इस दौरान सीओ रामकृष्ण तिवारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।