Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsScooty-Borne Robbers Snatch Earrings from Woman in Dubagga Police Investigating
स्कूल से लौट रही आया से बदमाशों ने लूटी बाली
Lucknow News - काकोरी के दुबग्गा आम्रपाली कॉलोनी में शनिवार शाम स्कूटी पर सवार बदमाशों ने एक महिला से उसकी बाली लूट ली। पीड़िता अनीता देवी, जो एक स्कूल में आया का काम करती है, अपने सहेली के साथ लौट रही थी। पुलिस ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 12 April 2025 09:54 PM

काकोरी। दुबग्गा आम्रपाली कॉलोनी में शनिवार शाम स्कूटी सवार बदमाश एक महिला से बाली लूट कर फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है। मधवापुर निवासी अनीता देवी (40) आम्रपाली कॉलोनी स्थित पब्लिक स्कूल में आया का काम करती है। शनिवार शाम करीब छह बजे अनीता स्कूल से घर लौट रही थी। उसके साथ सहेली रंजना भी थी। दोनों लोग स्कूल से चंद कदम दूर पहुंची थी। तभी स्कूटी सवार बदमाश आ धमके और झपट्टा मार कर अनीता की बाली नोंच कर भाग गए। इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनवा वर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।