प्रो. राकेश पाठक अध्यक्ष, पुनीत महामंत्री बने
Lucknow News - नेशनल पीजी कॉलेज में शिक्षक संघ का चुनाव हुआ, जिसमें प्रो. राकेश पाठक को अध्यक्ष चुना गया। अन्य पदों पर सुरेन्द्र मणि त्रिपाठी, प्रो. ज्योति भार्गव, डॉ. पुनीत कनौजिया, डॉ. अमित कुमार गुप्ता, डॉ. बीनू...

नेशनल पीजी कॉलेज में शनिवार को शिक्षक संघ का चुनाव हुआ। निर्वाचन अधिकारी के रूप में लुआक्टा अध्यक्ष प्रो. मनोज पांडेय और महामंत्री प्रो. अंशू केडिया की उपस्थिति रही। सभी शिक्षकों ने एक सुर में प्रो. राकेश पाठक अध्यक्ष चुना। वहीं संगठन में अन्य पदों पर सुरेन्द्र मणि त्रिपाठी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रो. ज्योति भार्गव को उपाध्यक्ष, डॉ. पुनीत कनौजिया महामंत्री, डॉ. अमित कुमार गुप्ता और डॉ. बीनू सिंह को संयुक्त सचिव, संतोष यादव को कोषाध्यक्ष, डॉ. प्रीति मौर्या को लुआक्टा प्रतिनिधि और डॉ. अनुराधा शर्मा वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद पर मनोनीत किया गया। लुआक्टा ने कॉलेज में नव गठित संघ इकाई के पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।