स्कूल का गेट नहीं खुलने से अभिभावकों का हंगामा
Lucknow News - -हजरतगंज स्थित मिशनरी स्कूल का मामला लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। हजरतगंज स्थित एक मिशनरी स्कूल

हजरतगंज स्थित एक मिशनरी स्कूल में शनिवार सुबह स्कूल गेट नहीं खुलने से नाराज अभिभावकों ने हंगामा किया। सड़क पर अभिभावकों के वाहन खड़े होने से जाम लग गया। अभिभावकों का हंगामा बढ़ने पर करीब आधे घंटे बाद स्कूल प्रशासन ने गेट खोला। तब जाकर अभिभावकों ने राहत की सांस ली। अभिभावकों का कहना था कि स्कूल ने शनिवार को पैरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया था। पहली शिफ्ट में सुबह सवा सात बजे अभिभावकों को बुलाया था। अभिभावक सात बजे से ही आने लगे। स्कूल का गेट बंद था। अभिभावक स्कूल के बाहर खड़े होकर गेट खुलने का इंतजार करने लगे। कुछ ही देर में 100 से अधिक अभिभावक आ गए। सड़क पर वाहन खड़े होने से जाम लगने लगा। गेट नहीं खुलने पर अभिभावक हंगामा करने लगे। मुख्य सड़क पर जाम लग गया। करीब आधे घंटे बाद गार्डों ने स्कूल का गेट खोला। तब जाकर अभिभावक भीतर प्रवेश कर पाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।