Water Crisis in Chewada 55 Hours of Power Outage Leaves Residents Struggling चेवाड़ा में पानी को हाहाकार, एक चापाकल के भरोसे बुझ रही प्यास , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsWater Crisis in Chewada 55 Hours of Power Outage Leaves Residents Struggling

चेवाड़ा में पानी को हाहाकार, एक चापाकल के भरोसे बुझ रही प्यास

चेवाड़ा में पानी को हाहाकार, एक चापाकल के भरोसे बुझ रही प्यास चेवाड़ा में पानी को हाहाकार, एक चापाकल के भरोसे बुझ रही प्यास

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 12 April 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
चेवाड़ा में पानी को हाहाकार, एक चापाकल के भरोसे बुझ रही प्यास

चेवाड़ा में पानी को हाहाकार, एक चापाकल के भरोसे बुझ रही प्यास 55 घंटे से बिजली गुल, लोगों को उठानी पड़ रही फजीहत फोटो चेवाड़ा01 - चेवाड़ा नगर पंचायत के आजाद मोहल्ले में पानी के लिए आपाधापी करते लोग । चेवाड़ा, निज संवाददाता । नगर पंचायत सहित गांवों में बिजली की आपूर्ति 48 घंटे से गुल है। पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। नौबत ऐसी कि पानी के लिए लोग इधर-उधर भटक रहे हैं। नगर पंचायत के आजाद मोहल्ले का हाल यह कि दो हजार की आबादी दुर्गा मंदिर के पास लगे एक मात्र चापाकल के भरोसे है। पूरे दिन चापाकल पर पानी लेने के लिए लोगों में आपाधापी की स्थिति बनी हुई है। बिजली गुल रहने से शहर के लोगों को बोतल बंद पानी का सहारा लेना पड़ रहा है। बिजली की किल्लत के बीच पानी बेचने वालों की लॉटरी लग गयी है। लोगों से पानी का अधिक कीमत वसूल रहे हैं। हद तो यह कि जेनरेटर संचालन एक टंकी पानी भरने का 200 से 400 रुपये वसूल रहे हैं। नौबत ऐसी हो गयी कि लोगों का मोबाइल भी चार्ज नहीं हो पा रहा है। इधर, बिजली विभाग के जेई राजकुमार ने बताया कि आंधी-पानी के कारण कई स्थानों पर पोल गिर गये हैं। इस वजह से परेशानी आ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।