stone pelting on hanuman jayanti procession in guna mp situation deteriorated force deployed MP: गुना में मस्जिद के पास हनुमान जयंती जुलूस पर पथराव; चक्काजाम, फोर्स तैनात- VIDEO, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़stone pelting on hanuman jayanti procession in guna mp situation deteriorated force deployed

MP: गुना में मस्जिद के पास हनुमान जयंती जुलूस पर पथराव; चक्काजाम, फोर्स तैनात- VIDEO

मध्य प्रदेश के गुना जिले में हनुमान जयंती जुलूस पर पत्थरबाजी के कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, गुनाSun, 13 April 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on
MP: गुना में मस्जिद के पास हनुमान जयंती जुलूस पर पथराव; चक्काजाम, फोर्स तैनात- VIDEO

मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती जुलूस पर पत्थरबाजी के कारण माहौल बिगड़ गया है। घटना के चलते आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। लोगों ने पत्थरबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने कहा कि इलाके में हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना के बाद कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें पत्थरबाजी के दौरान हालात को संभालते कुछ पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं।

ऐसे बिगड़ा माहौल

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम को हनुमान जयंती का जुलूस शाह के कोल्हू पुरा से निकाला गया। यह जुलूस रपटा, हाट रोड तरफ आ रहा था। जुलूस में शामिल बड़ी संख्या में लोग गाते बजाते हुए शाम को करीब 8 बजे कर्नलगंज स्थित मस्जिद के सामने पहुंचे थे। इसी जगह जुलूस को आगे बढ़ाने को लेकर एक पार्षद की किसी से कहासुनी हो गई।

जुलूस पर फेंके पत्थर, फिर अफरातफरी

इसी दौरान कहीं से जुलूस पर पत्थर फेंका दिया गया। इसके बाद माहौल बिगड़ गया और दोनों तरफ से पथराव होने लगा। इस दौरान अफरातफरी मच गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ पुलिसकर्मी लोगों को पथराव नहीं करने की अपील करते नजर आ रहे हैं।

लोगों में आक्रोश

बताया जाता है कि पत्थरबाजी के बाद पुलिस हरकत में आ गई और मौके से लोगों को खदेड़ा। इस घटना को लेकर लोग आक्रोशित हो गए। जुलूस के साथ चल रहे युवा हनुमान चौराहे पर पहुंचे और वहां चक्काजाम कर दिया।

आला अधिकारी मौके पर

प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। माहौल बिगड़ता देख प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

स्थिति नियंत्रण में

आला अधिकारियों ने लोगों से कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा। इसके बाद युवा कोतवाली रवाना हो गए। खुद कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल और SP संजीव कुमार सिन्हा हनुमान चौराहे पर पहुंचे। अधिकारी कर्नलगंज इलाके में जायजा लेने भी पहुंचे। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जाती है।

फोर्स तैनात

SP संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। इलाके में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। कर्नलगंज मस्जिद के पास हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव की जानकारी मिली। इससे कुछ समय के लिए शांति व्यवस्था प्रभावित हुई थी। प्रशासन ने फौरी कार्रवाई करते हुए पुलिस और राजस्व अमले की मौजूदगी में स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।